झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पेंशन लाभुक कई माह से पेंशन नहीं मिलने से दु:खी

पेंशन लाभुक कई माह से पेंशन नहीं मिलने से दु:खी  सामाजिक सेवा संघ डीसी ऑफिस के सामाजिक सुरक्षा सहायक निर्देशक व बड़ा बाबू से मिला इस माह के अंतिम या 10 फरवरी तक मिलने का आश्वासन दिया

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला के समाजिक सुरक्षा पेंशनधारी वृद्धाओं,विधवाओं और विकलांगो को पिछले छह महीना से  कुछ सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को चार महीना से  कुछ सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को दो महीना से पेंशन नहीं मिलने के कारण पेंशन लाभुकों की स्थिति दयनीय हो गई है।जिनकी सुध सामाजिक सेवा संघ ने ली। सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राजेश सामंत के नेतृत्व में डीसी कार्यालय जमशेदपुर में समाजिक सुरक्षा सहायक निर्देशक अमरेंद्र कुमार और बड़ा बाबू महफूज अख्तर से मिला। पेंशन लाभुकों की समस्याएं उठाई और कहा कि पेंशन नहीं मिलने से इनमें काफी नाराजगी है। इस पर सहायक निर्देशक ने आश्वासन दिया और कहा कि सरकार की ओर से अभी रुपया नहीं भेजा गया है, जनवरी माह के अंतिम तक या फरवरी दस तारीख तक सभी पेंशन धारियों के खाते में रुपया आ जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए सामाजिक सेवा संघ के राजेश सामंत ने बताया कि मकर सक्रांति जैसे माघ मास के पर्व पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को पेंशन नहीं मिलने से बूढ़ा बुजुर्ग वृद्धा,विधवाओं और विकलांग लोगों में काफी नाराजगी है। इस बात से डीसी ऑफिस के सामाजिक सहायक निर्देशक को अवगत करा दिया गया है।सहायक निर्देशक ने आश्वासन दिया और कहा कि सरकार की ओर से अभी रुपया नहीं भेजा गया है, जनवरी माह के लास्ट तक या फरवरी 10 तारीख तक सभी पेंशन धारियों के खाते में रुपया आ जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, झारखंड आंदोलनकारी नेता सपन करवा , भूपति सरदार सुधाकर लोहार,प्रदीप महतो, छोटे सरदार आदि अन्य कई लोग मौजूद थे।