झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पेड़ से लटका मिला लड़का-लड़की का शव

धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र के मलकेरा के रहने वाले युवक का शव बोकारो जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बरामद हुआ है. वहीं उसी जगह 19 वर्षीय लड़की का भी शव बरामद हुआ है. लड़की के मामा का घर मलकेरा में ही था. फिलहाल पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

धनबादः जिले के कतरास थाना क्षेत्र के मलकेरा के रहने वाले 24 वर्षीय पंकज कुमार का शव बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मिला है. बोकोरो स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुलिया परिसर के एक नीम के पेड़ की डाली में साड़ी के सहारे झूलता हुआ युवक का शव पाया गया है. वहीं साथ में एक 19 वर्षीय लड़की का शव भी मिला है. लड़की का नाम उषा कुमारी है. वह चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधाबाद की रहने वाली थी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
मलकेरा स्थित अपने घर से पंकज रजवार शुक्रवार की शाम साइकिल लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल कर उसका हालचाल लेना चाहा. रिंग होने के बाद भी उसने कॉल रिसीव नहीं किया. परिजनों को मोबाइल पर घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद कुछ लोगों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे. स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पंकज कपड़े की दुकान में काम कर रहा था.
वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिधाबाद की रहने वाली उषा का मामा घर कतरास मलकेरा में है. वह बीटीएम उच्च विद्यालय मलकेरा में पढ़ाई की थी. पिछले साल उसने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उषा के परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात वह घर से निकली थी. काफी खोजबीन के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी. शनिवार को फोन पर परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.