झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पच्चीस फरवरी 2023 को मेले का मुख्य आकर्षण ‘‘पर्यावरण एवं नीति – न्यायिक हस्तक्षेप’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा

राँची- पच्चीस फरवरी 2023 को मेले का मुख्य आकर्षण ‘‘पर्यावरण एवं नीति – न्यायिक हस्तक्षेप’’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा। कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह अध्यक्ष  झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति  अंबुज नाथ होंगे  साथ ही सम्मानित अतिथि के रूप में पर्यावरण संबंधी मामलों के विधि विशेषज्ञ एवं सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता संजय उपाध्याय; लिगल इनेसिएटीव फार फॉरेस्ट एण्ड इनवाइरमेंट नई दिल्ली के संरक्षक, रितिवक दत्ता; इनवाइरो लिगल डिफेन्स फर्म के अधिवक्ता  सलिक शफीक एवं झारखण्ड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता,  शुभाशीष सोरेन उपस्थित रहेंगे। साथ ही मेले का दूसरा मुख्य आकर्षण पुरूलिया छऊ नृत्य रविन्द्र संगीत की प्रस्तुती होगी।