झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पब्लिक स्कूल के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पब्लिक स्कूल के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

गढ़वा :प्रखंड क्षेत्र के करमडीह गांव से सटे उंचरी आर के पब्लिक स्कूल के परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।
इस दौरान शिक्षण संस्थान से जुड़े सभी लोगों द्वारा कोविड-19 का अनुपालन करते हुए एक दूसरे से श्रृंखलाबध तरीके से सोशल डिस्टेंस बनाकर सूर्य नमस्कार किया गया। वहीं विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण को  रोकने एवं पीड़ित लोगों को उज्जवल भविष्य के लिए सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था। इस मौके पर शिक्षक रुपेश पांडेय, दिव्या सिंह, हिना परवीन, अभिषेक कुमार, कॉसलेस दुबे, रुचि सिंह, गीतांजलि देव सहित विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।