झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पब्लिक सेक्टर का निजीकरण के विरोध में डीसी कार्यालय पर धरना पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

पब्लिक सेक्टर का निजीकरण के विरोध में डीसी कार्यालय पर धरना पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर-: भारतीय मजदूर संघ की ओर से आज पब्लिक सेक्टर बचाओ देश बचाओ के बैनर के तहत  डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. संघ के सदस्यों ने भारत सरकार से पब्लिक सेक्टर की निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की. संघ के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु सिंह ने बताया कि पब्लिक सेक्टर ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कोरोना जैसी महामारी में पब्लिक सेक्टर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सरकार को
मजदूरों की भलाई कि दिशा में काम करने की जरूरत है. इससे लगभग दस लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं. संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्य रूप से प्रतिरक्षा क्षेत्र अध्यादेश के निगमीकरण पर  रोक लगाने, एफडीआई की सीमा  बढाने पर रोक लगाने, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के विलय पर रोक लगाने, श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलाव पर रोक लगाने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन आगे चलकर और तेज करने की चेतावनी दी गई है.
धरना में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम यादव, अनिल कुमार सिंह, रंजन दास, शैलेन्द्र कुमार, यागवेन्द्र शुक्ला,  मंजीत सिंह, राकेश कुमार, संजय  मिश्र आदि अन्य कई लोग शामिल थे.