झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग दूसरे दिन भी जारी

पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग दूसरे दिन भी जारी

सिमडेगा में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान की आज मतगणना समाप्त हुई. मतगणना के बाद आए परिणाम ने किसी को खुशी दी तो किसी को गम. पहले चरण में सबसे हाॅट सीट के रूप में पाकरडांड प्रखंड रहा. जहां जिला परिषद की दौड़ में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की पत्नी जोसिमा खाखा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का की बेटी आईरीन एक्का, पूर्व मंत्री नियेल तिर्की के पुत्र विशाल अंबर तिर्की खडे़ थे. जिसमें विधायक की पत्नी ने सबको पछाड़ते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आइरिन एक्का को 920 मतों से शिकस्त देकर जीत का सेहरा पहना. वहीं बोलबा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप में अनिता सोरेन ने जीत हासिल की. अनिता अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पा तिर्की से 429 मतों से पछाड़कर विजयी हुई. वहीं केरसई प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप से प्रेमा बाड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुभद्रा को 1332 मतों से हराया. कुरडेग प्रखंड से सोनी कुमारी पैंकरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजुसा तिर्की को 920 मतों से पछाड़कर जीत दर्ज की. जीत के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रमाण पत्र सौंपा.
रांचीः राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज भी जारी है. हालांकि कई जिलों के पंचायतों के परिणाम आ चुके हैं. मंगलवार को शुरू हुई मतगणना तय समय तक पूरी नहीं होने पर उसे रोक दिया गया. आज फिर से नियत समय पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ. सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज दोबारा से मतगणना की सारी प्रक्रिया शुरू हुई. अनुमान लगाया जा रहा है कि आज सभी जगहों पर वोटों की गिनती पूरी हो जाएगी.