झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पाबरा नरसिहगढ़ ग्राम पंचायत में द्वितीय चरण में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

धालभूमगढ़ प्रखंड अन्तर्गत पाबरा नरसिहगढ़ ग्राम पंचायत में द्वितीय चरण में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया विभिन्न विभाग के कर्मियों/ पदाधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग में चल रही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। तथा इस शिविर में अलग-अगल विभागवार स्टॉल लगाया गया था। साथ ही सभी स्टालों का निरीक्षण कर निर्देश दिए । साथ ही आज के इस कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया जिसकी विवरणी निम्नवत है। जेएसएलपीएस की ओर से स्टॉल लगाये गए एंव कुल पांच समुह को 16 लाख रुपए सीसीएल ऋण,आरएफ पांच एसएचजी को 45000,सीआईएफ पांच एसएचजी 25000, एक फुलों झानो का चेक बितरण किया गया एवं पीएमजेजेबीवाई 21,
पीएमएसबीवाई 16, सब्जी बीज वितरण 27 लाभुकों, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना 50 आवेदन प्राप्त हुआ मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना , मेडिकल जांच, कोविड वैक्शन, मनरेगा, पेंशन, पीडीएस आदि में आज के इस कार्यक्रम में लगभग कुल 2314 आवेदन प्राप्त हुए विभाग बार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता टोपनो तथा अंचल अधिकारी सदानंद महतो , सदस्य, बीस सूत्री अध्यक्ष,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सभी वार्ड मेंबर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी विभाग के कर्मचारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण आदि अन्य कई लोग उपस्थित थें।
*=============================*