झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ओबीसी के हक और अधिकार के लिये दस दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय और इक्कीस दिसंबर को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय सभा और एकदिवसीय उपवास करेगी आजसू: रामचन्द्र सहिस

ओबीसी के हक और अधिकार के लिये दस दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय और इक्कीस दिसंबर को जिला मुख्यालय पर सामाजिक न्याय सभा और एकदिवसीय उपवास करेगी आजसू: रामचन्द्र सहिस

आज आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिला कमिटी की संयुक्त बैठक जमशेदपुर परिसदन में हुई ,बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया जबकि संचालन जिला के सह प्रभारी रविशंकर मौर्या ने किया और धन्यबाद जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा ओबीसी के हक और अधिकार के लिये राज्य के सभी 260 प्रखंड कार्यालय में 10 दिसम्बर को समाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा और पुनः इक्कीस दिसम्बर को जिला प्रखंड मुख्यालय पर समाजिक न्याय सभा सह एक दिवसीय उपवास का आयोजन होगा और एक स्मारपत्र उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपना है इस दिशा में आगामी दस दिसम्बर को पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी प्रखंड कार्यालय पर सामाजिक न्याय सभा सह उपवास कार्यक्रम होगा जिसमें जिला से एक एक मुख्य वक्ता के रूप में नेताओं को जिम्मेदारियां दी गई,जो प्रखंड मुख्यालय पर पार्टी के तरफ से ओबीसी के हक और अधिकार के लिए गम्भीरता से अपनी बात रखेंगे और एक स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे और इक्कीस को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष होगा समाजिक न्याय सभा और एक दिवसीय उपवास में जुटेंगे सभी नेतागण
● जमशेदपुर नगर सम्मेलन 19 दिसम्बर को साथ ही ओबीसी , एस सी एसटी ,और श्रमिक संगठनों के जिला कमिटी का जल्द होगा विस्तार
●प्रखंड मुख्यालय में श्रमिकों का शोषण हो रहा है और इसके लिये श्रमिक संगठन का जल्द होगा विस्तार :- कन्हैया सिंह
,● पिछडो की आवाज वर्तमान सरकार ने बहुत कोशिश किया दबाने का लेकिन अब नहीं दबेगा क्योंकि इसके आवाज अब आजसू बन गई है : हरेलाल महतो
● संगठन की मजबूती और विस्तार से पार्टी की नींव मजबूत होगा:- चन्द्रगुप्त सिंह
●एस सी एस टी समुदाय के खिलाफ भेदभाव रोकने के लिये पूरे प्रदेश में संगठन का जल्द होगा विस्तार :-सागेन हांसदा
●अपने हक और अधिकार के लिए ओबीसी की जातीय जनगणना हो इसके लिए आवाज बुलंद करना होगा :- स्वप्न कुमार सिंहदेव
बैठक में प्रणव मजूमदार,फणीभूषण महतो,अप्पू तिवारी,राजेश कर्मकार,समरेश सिंह,माणिक मल्लिक,सचिन प्रसाद,कृतिवास मण्डल,अमूल महतो,ठाकुर दास महतो,मंगल टुडू,मनोज गुप्ता,माणिक महतो,सतीश महतो,भोला नाथ महतो,सन्तोष महतो,समेत अन्य कई लोग मौजूद थे