झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे

नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे

पोटका के नुआग्राम, हाता जुड़ी गांव में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।नुआग्राम प्रार्थमिक विद्यालय में विद्यालय के ए सिंह ने राष्ट्रीय  झंडोत्तोलन किया।स्कूली बच्चे ने प्रभात फेरी निकाली।हाता के विद्याभारती इंग्लिश स्कूल में विद्यालय के सचिव सुब्रत दे ने झंडा फहराया।इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चे को एक अच्छा इंसान और देशभक्त बनने की सलाह दी।इस अवसर मंत्री पर अनिरुद्ध गोप,प्राचार्ज सेलिम आज़ाद,अमल दास, अलक पाल,शशांक शेखर गोप,कमल मिश्रा ,डॉक्टर कमल लोचन महतो आदि उपस्थित थे।इसके अलावे जुड़ी पंचायत भवन में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।शिक्षाविद रघुनंदन ने झंडा फहराया।शिक्षाविद शंकर चंद्र गोप ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला।साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्कूली बच्चे को कहा
मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को,
सदा संभाल के रखो तुम
यह प्यारे हिंदुस्तान को।जुड़ी पंचायत के मुखिया सुखलाल सरदार ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर शिक्षा विद सरोज कुंडू,कांग्रेसी नेता आनंद पाल,हरे मोहन गोप,समिति सदस्य आदि के अलावे जुड़ी मध्य विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।
इसके अलावे हाता उप डाकघर में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।भारत संचार निगम लिमिटेड के अवकाश प्राप्त कर्मचारी सुनील कुमार दे ने राष्ट्रीय झण्डा फहराया और कहा गणतंत्र देश में सभी को समान रूप से मान, सम्मान और अधिकार मिलना चाहिए।इसके साथ साथ सभी देशवासियों को देश के प्रति कर्तव्य और दायित्व का भी पालन करना जरूरी है ताकि देश की एकता,अखंडता और स्वाधीनता बरकरार रहे।इसके अलावे पोस्ट मास्टर भी अपना बिचार रखे।इस अबसर पर मधुसूदन भट्टाचार्य, अरुण महतो और पोस्टल स्टाफ भी उपस्थित थे।