झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे

आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची
बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे

जमशेदपुर- आज  गणतंत्र दिवस के साथ साथ क्षेत्र में विद्या और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की धूम मची क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों,कॉलेज, समिति,क्लब और प्रत्येक गांव में धूमधाम से माँ सरस्वती की पूजा की गई।सांस्कृतिक कार्यक्म और भक्ति अनुष्ठान के बदले हिंदी फिल्मी गाना और डीजे की आवाज सुनने को मिला।पूजा की धारा आज बदल गई है।पूजा आज भक्ति के बदले मनोरंजन का साधन बन गया है।इस अवसर पर साहित्यकार और समाज सेवी सुनील कुमार दे ने सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल और सरस्वती शिशु मंदिर हल्दीपोखर में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर जाकर बच्चे को बोले,,बच्चे आपलोग पूजा को केवल मनोरंजन का साधन न समझे।पूजा में केवल माइक न बजाए,डीजे न बजाए,अश्लील फिल्मी गाना न बजाए।माइक बजाना है तो भक्ति संगीत अथवा देश भक्ति संगीत बजाए।सांस्कृतिक अनुष्ठान करें, माँ की चर्चा करें।पूजा द्वारा मन पवित्र और सुंदर होता है, इसलिए पूजा की गरिमा को बचा के रखें।पूजा के नाम दारू,भांग न पिया करें।डीजे संस्कृति से बचने का कोशिश करें।