झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नमाज कक्ष को लेकर पक्ष- विपक्ष गतिरोध फिलहाल टला,स्पीकर ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई,45 दिन में देगी रिपोर्ट,विस में कई विधेयक हुए पास

नमाज कक्ष को लेकर पक्ष- विपक्ष गतिरोध फिलहाल टला,स्पीकर ने सात सदस्यीय कमेटी बनाई,45 दिन में देगी रिपोर्ट,विस में कई विधेयक हुए पास

रांची : नमाज अदा करने को लेकर कक्षा आवंटन के मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भारी रस्साकशी और विधानसभा कूच कर रहे भारतीय जनता पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज होने के बाद परिस्थिति और नहीं बिगड़े और विधानसभा की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलें इसके लिए विधानसभा स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने आवंटन मामले को सुलझाने के लिए एक साथ सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। जो सदन को 45 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी। उसके बाद विधानसभा में कार्यवाही चली और कई विधायक हुए पास।
कमेटी के संयोजक स्टीफन मरांडी बनाया गया है।वहीं सदस्यों में प्रदीप यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरफराज अहमद, विनोद सिंह, लंबोदर महतो और दीपिका पांडे सिंह शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इधर नमाज अदा करने के लिए कक्ष आवंटन को लेकर और भाजपाइयों पर लाठीचार्ज को लेकर सदन में जारी गतिरोध के बीच भाजपा काला पट्टा लगाकर विरोध प्रकट कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को सत्ता पक्ष के विधायक सरफराज अहमद ने गतिरोध समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव रखा था।प्रस्ताव में उन्होंने स्पीकर से मांग की था कि कमेटी बना दें।जिससे कमेटी देखे की नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने की आवश्यकता है या नहीं। सरफराज़ अहमद के लाये प्रस्ताव का बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने समर्थन किया था।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष के विधायक भानु प्रताप शाही का कहना था कि उनके ही दबाव में सत्ता पक्ष विधायक ने प्रस्ताव लाया।
स्पीकर ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कमेटी बनाने का घोषणा कर दी और सात सदस्यीय कमेटी घोषित कर दी गई। जो 45 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी