झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नकली शराब बेचने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, कीमती गाड़ी से करते थे माल की डिलीवरी

हजारीबाग जिले में नकली शराब बेचने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में पता चला कि बिहार नंबर की गाड़ी से शराब डिलीवरी का काम किया जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की और उसमें भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया.
हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने चार लोगों को नकली शराब के गोरखधंधे में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, कीमती गाड़ी भी जब्त किया है, जिससे शराब की डिलीवरी कराई जाती थी.
शराब माफिया शराब का गोरखधंधा चलाने के लिए कई हथकंडे अपनाते हैं. नए साल में शराब की खपत बढ़ जाती है. ऐसे में शराब माफिया नकली शराब की खपत करने की जुगाड़ में लग गए हैं. उत्पाद विभाग हजारीबाग ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी चौपारण थाना के रहने वाले हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक कीमती गाड़ी जब्त की है. वहीं, भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है.
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि शराब इसी गाड़ी से बिहार डिलीवरी किया जाता था. वहीं, गाड़ी का नंबर भी बिहार का है, ताकि किसी को भनक नहीं लगे. उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने गिरफ्तार आरोपी के मोबाईल को भी खंगाला है, जहां शराब का सैंपल कई लोगों को भेजा गया है. अब उत्पाद विभाग की टीम उन लोगों से भी पूछताछ करेगी कि शराब बिहार में कहां-कहां खपाते हैं.