झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन छात्राओं ने किया खूबसूरत डांस

निजी स्कूल में फेयरवेल का आयोजन छात्राओं ने किया खूबसूरत डांस

धनबाद के एक निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं ने गीत गाए और नृत्य भी प्रस्तुत किए गए. इस मौके पर छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
धनबादः निजी स्कूल में बारहवीं कक्षा की छात्राओं की विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने फेयरवेल गीत गाए और नृत्य भी प्रस्तुत किए. इस अवसर पर छात्राओं को तरह-तरह के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
ऋषि कुमारी को मिस डिलाइजेन्ट और रुशाली को मिस आइसिडीयुअस का खिताब दिया गया. ऋषिका अग्रवाल को मिस सिंपलसिटी, भुवनेश्वरी को मिस कार्टियस,आद्या मिश्रा को मिस वर्सेटाइल के खिताब से नवाजा गया. प्राचार्य सिस्टर सिंड्रेला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्कूल हमें दूसरे की मदद करना, विनम्रता और सादगी से जीवन बिताना सिखाती है.
प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को हमेशा इन मूल्यों को याद रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभिभावकों ने उनके भरोसे पर अपनी बेटियों को स्कूल भेजा है और वह उन्हें बेहतर बना कर लौटा रहे हैं. अब इन बच्चों को आगे बढ़ाना उनके माता-पिता की जिम्मेदारी है.