धनबाद: झरिया के अलखडीहा और तीसरा थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न आउटसोर्सिंग से कोयला माफिया प्रतिदिन सैकड़ों कोयला चोरों से अवैध कोयले की निकासी करवा रहे हैं. अवैध कोयले की ढुलाई में दर्जनों स्कूटर, मोटर साइकिल और साइकिल लगे होते हैं जो सुबह से शाम तक यह काम करते हैं. उन वाहनों से अवैध कोयले को बलियापुर थाना क्षेत्र से होते हुए दामोदर नदी के रास्ते बंगाल ले जाया जाता है.
कोयला तस्करों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि वे अवैध कोयला सुरूंगा और पहाड़ीगोडा से खरीदकर बलियापुर थाना क्षेत्र से होते हुए दामोदर नदी के रास्ते उसे बंगाल ले जाते हैं जहां इसकी अच्छी-खासी कीमत मिलती है.
ये सभी कोयला तस्कर बेधड़क सुबह 4:00 बजे से संध्या 3:00 बजे तक तीसरा थाना, अलखडीहा थाना और बलियापुर थाना होते हुए अवैध कोयले की धुलाई करते हैं. सोचने वाली बात यह है कि तीन थाना क्षेत्रों से इतने बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की तस्करी की जा रही है लेकिन पुलिस के कान में जूं तक नही रेंग रही है.
यही नहीं, अवैध कोयले को लेकर सड़को पर ये गाड़ियां ऐसे चलती हैं मानो इनके पास जिला प्रशासन द्वारा दिया गया कोई परमिशन हो. बता दें कि अवैध कोयला माफिया के खिलाफ पुलिस द्वारा कई बार कार्यवाई भी की गयी है, सैकड़ों टन कोयला, साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल तक जब्त किये गये लेकिन कभी भी कोयला तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसकी वजह से अवैध कोयले की तस्करी चरम पर है.
सम्बंधित समाचार
झारखंड में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज
सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा के द्वारा पृथ्वी पर्यावरण उद्यान मानगो जमशेदपुर में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु स्वर्गीय सैनिक यशवंत सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर पौधा वितरण किया गया
सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड झारखंड जमशेदपुर ने भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ उपलक्ष्य में देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले सैनिक भाइयों की कलाई पर विधिवत पूजा अर्चना एवं तिलक लगाकर बारी-बारी से रक्षा सूत्र बांधा