झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नहीं रहे न्यू बाराद्वारी आश्रम के संस्थापक सदस्य टिकेश्वर मेहर

“नहीं रहे न्यू बाराद्वारी आश्रम के संस्थापक सदस्य टिकेश्वर मेहर”

जमशेदपुर-आज तड़के प्रातः पांच बजे जमशेदपुर स्थित न्यू बाराद्वारी गांधी आश्रम के 70 वर्षीय संस्थापक सह सलाहकार मंडल के सक्रिय सदस्य लोकप्रिय एवं कर्मठ समाजसेवी टिकेश्वर मेहर का लंबी बीमारी के उपरांत आकस्मिक निधन हो गया इस दुखद समाचार के उपरांत पूरे आश्रम में शोक की लहर दौड़ गई । टिकेश्वर मेहर मृदुभाषी, मिलनसार एवं कर्मठ व्यक्ति थे उनकी दूरदर्शिता ने बारहद्वारी आश्रम की स्थापना से लेकर नव निर्माण तक के सफर में विशेष भूमिका रही। उनकी दूरदर्शिता ,दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन शीलता ने आश्रम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।वे अपने जीवन का अधिकांश समय टेल्को कंपनी द्वारा अनुदानित और संचालित सामाजिक संगठन “नव जागृति मानव समाज” जहां कुष्ठ रोगियों की सेवा की जाती रही है ।उस संस्था में चिकित्सकों की टीम के साथ बतौर ड्रेसर के रूप में योगदान देते हुए जिला के विभिन्न आश्रमों में कुष्ठ रोगियों की अमूल्य सेवा में योगदान दिया ।आश्रम के लोग उनका आदर और सम्मान के साथ उनके दिए गए निर्देशों का पालन करते थे ।आज उनका दाह संस्कार जमशेदपुर के पार्वती घाट पर संपन्न हुआ ।उनके पोते विक्की मेहर ने उनको मुखाग्नि दिया।अंतिम संस्कार के दौरान मुख्य रूप से आश्रम के संरक्षक शंभू मुखी, सलाहकार- जय सागर, बादल कुमार, घनश्याम महानंद, बुद्धा सेन ,मुखिया -संतोष सेठ, घासीराम बरिहा, चंदन कुंभकार, मित्रों प्रधान ,गोविंदो दाग ,गौरी शंकर भौई, प्रहलाद नाग, विजय कुजुर, सहदेव अदावत, राधाकांत एवं आश्रम परिवार के लोग शामिल हुए