झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नगर निगम क्षेत्र में कोरोना के चलते अटके प्रोजेक्ट, अब दो महीने में होंगे पूरे

सरायकेला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधा मदद फंड से फरवरी 2021 तक निगम क्षेत्र में लंबित 14 करोड़ की 146 योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, जो कोरोना संक्रमण के कारण अधूरी थीं.
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सुविधा मदद फंड से फरवरी 2021 तक निगम क्षेत्र में लंबित 14 करोड़ की 146 योजनाएं धरातल पर उतरेंगी, सभी योजनाएं पिछले साल 2020 की हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण अधूरी थीं.
सभी योजनाओं को पूरा किए जाने की कवायद में नगर निगम जुट गया है. गत दिनों नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव और अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने निगम ठेकेदार और संबंधित एजेंसियों के साथ बैठक कर लंबित योजनाओं को अगले दो महीने में पूरा किए जाने संबंधित लक्ष्य निर्धारित किया है. इधर निगम क्षेत्र में चल रहे दो बड़े प्रोजेक्ट सीवरेज और जलापूर्ति योजना के साथ-साथ अंडर ग्राउंड बिजली केबल बिछाए जाने से सड़क, नाली निर्माण जैसे छोटी योजनाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं, वहींं अब संबंधित एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर समय से योजनाओं को पूरा करेंगी.
मेयर विनोद श्रीवास्तव ने योजनाओं को पूरा किए जाने से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि, 1 साल पुरानी योजनाओं को 2 महीने में पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कोरोना काल में सरकार ने योजनाओं को रोके रखा था. बाद में शिड्यूल ऑफ रेट के कारण योजनाएं रुकी रहीं. अब जब सरकार द्वारा 2018 के पुराने शिड्यूल ऑफ रेट पर कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, तब समय से सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा.