झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाबालिग से प्यार ऑटो ड्राइवर को पड़ा महंगा लड़की को भगाने के आरोप में गया जेल

नाबालिग से प्यार ऑटो ड्राइवर को पड़ा महंगा लड़की को भगाने के आरोप में गया जेल

जामताड़ा में नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में प्रेमी युवक गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
जामताड़ाः एक नाबालिग लड़की से प्यार कर उसे अपने साथ भगाकर ले जाना ऑटो चालक प्रेमी को महंगा पड़ गया. लड़की के परिजनों की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रेमी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. करमा पर्व के दिन दोनों फरार हुए थे, यह पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र का है.
जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र में गुड्डू रवानी नाम का ऑटो चालक एक नाबालिग लड़की के साथ प्यार करता था. अपने ही गांव की नाबालिग से उसका प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था. करमा पर्व के दिन दोनों एक साथ मिले और घर से फरार हो गए. जब लड़की घर नहीं पहुंची तो लड़की के माता पिता ने जामताड़ा थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी. परिजनों के दिए आवेदन में ऑटो चालक पर अपनी नाबालिग बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया गया. थाना में मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. इस छापेमारी अभियान में दोनों को बरामद करने के बाद ऑटो चालक प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
हालांकि इस मामले में जामताड़ा सदर थाना की पुलिस ही मामले का अनुसंधान कर रही है. लेकिन पुलिस पदाधिकारियों द्वारा कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस प्रेम के बदले में ऑटो चालक प्रेमी को जेल की हवा खानी पड़ रही है