झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाबालिग की हत्या मामला परिजनों से मिले बीजेपी सांसद सीबीआई जांच की मांग

नाबालिग की हत्या मामला परिजनों से मिले बीजेपी सांसद सीबीआई जांच की मांग

दुमका में एक के बाद एक नाबालिग लड़की की नृशंस हत्या से भाजपा को हेमंत सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने नाबालिग की हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
दुमका: जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र पहुंच सांसद सुनील सोरेन ने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीक़े से नाबालिग लड़कियों की हत्या हो रही है, इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुनील सोरेन ने लगातार हो रही नाबालिग लड़कियों की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. सांसद शनिवार देर शाम रानीश्वर थाना क्षेत्र के उस गांव पहुंचे जहां की रहने वाली नाबालिग की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया था. उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया सांसद ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार की ढुलमुल रवैया की वजह से लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. सरकार के द्वारा एक समुदाय विशेष के लोगों की तुष्टिकरण की वजह वे बेलगाम हो गए हैं. दुमका के जरुआडीह में पहले पेट्रोल से जलाकर मार दिया और अब इस घटना में पहले नाबालिग का यौन शोषण कर उसे गर्भवती किया फिर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया.
सांसद ने कहा कि आज की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लड़की के परिवार वाले काफी गरीब हैं, जिसका फायदा उठाया गया है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक राजमिस्त्री और लेबर के तौर पर पूरे संथाल परगना में अपना डेरा जमा चुके हैं. इन्हें एक अभियान चलाकर खदेड़ने की जरूरत है. सांसद ने सरकार से रानीश्वर के इस गरीब परिवार के लिए उचित मुआवजा की मांग की है. साथ ही साथ सांसद ने कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए.