झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड सभगार में असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम के माध्यम से निबंधन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

आज मुसाबनी प्रखंड सभगार में असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई-श्रम के माध्यम से निबंधन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी द्वारा की गई। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि जब भी गवर्नमेंट की कोई भी योजना जारी की जाती है तो इसका मकसद यह होता है की लोगों को इसका फायदा मिले। तो इसी प्रकार यदि आप ई श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको बहुत सारे ई श्रम योजना के लाभ भविष्य में मिलेगा। सभी मनरेगा मजदूरों को ई-श्रम कार्ड बना देने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवकों को दिया गया। ई-श्रम कार्ड के फायदे के बारे में जानकारी देती हुई कही कि यदि कोई व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में काम करता है और उसने अपना ई श्रमिक कार्ड बना रखा है तो सरकार आने वाले समय में उनके बच्चो को छात्रवृत्ति दे सकती है। सरकार चाहे तो भविष्य में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को बिना ब्याज पर लोन भी दे सकती है इस तरह से कई फायदे हैं। प्रशिक्षुक द्वारा ई-श्रम कार्ड के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई और ग्राम रोजगार सेवको को मजदूरों को ई-श्रम कार्ड के बारे में जानकारी देने को कहा गया तथा प्रज्ञा केन्द्र के संचालकों को ससमय सभी का कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया।
*=============================*