झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उदघाटन जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल

मुख्यमंत्री ने कोविड सर्किट का किया उदघाटन जरूरत पड़े तो 104 पर करें कॉल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दो कोविड सर्किट का उदघाटन किया. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत मरीजों को ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा.
रांची: कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय से दो कोविड सर्किट का उदघाटन किया. यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा. इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजनयुक्त बेड नहीं मिलता है तो उन्हें अपने निकटतम जिला में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री ने मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना के कारण बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने समन्वय बनाकर अस्पतालों में बेहतर इलाज मिले, इसे सुनिश्चित करने की कोशिश की है. इसके जरिए एक स्थान पर मरीजों की अत्यधिक भीड़ के कारण बेड नहीं मिलने से निजात मिलेगी. कोरोना मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह पहल की गई है. इसके तहत मरीजों को ऑक्सीजनयुक्त बेड उपलब्ध कराया जाएगा. जो कोरोना संक्रमित मरीज इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वह 104 नंबर पर कॉल करके अपने निकटतम जिला के अस्पताल में नि:शुल्क भर्ती हो सकते हैं.