झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल की विजेता बालक एवं बालिका टीम का जिला आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत समाहरणालय में आयोजित किया गया अभिनंदन समारोह

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल की विजेता बालक एवं बालिका टीम का जिला आगमन पर किया गया जोरदार स्वागत समाहरणालय में आयोजित किया गया अभिनंदन समारोह

मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल के राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के फाइनल में जीत का परचम लहराने वाले बालक एवं बालिका टीम के जिला आगमन पर आज जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर समाहरणालय परिसर में जिला उपायुक्त सूरज कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, अपर जिला दण्डाधिकारी(विधि व्यवस्था) नन्द किशोर लाल, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी कानू राम नाग, जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार ने दोनों टीमों की आगवानी की तथा खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 27 दिसंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता-2021 के फाइनल में पूर्वी सिंहभूम की बालिका टीम ने रामगढ़ की टीम को 4-2 से हराया, वहीं बालक वर्ग में भी पूर्वी सिंहभूम की टीम ने रांची की टीम को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ।
इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिले को गौरवान्वित करने के लिए आप सभी का विशेष रूप से धन्यवाद एवं आभार। राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का जो छाप आपलोगों ने छोड़ा है वह जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। उन्होने कहा कि इससे गौरव का पल कुछ नहीं हो सकता जहां जिले की दोनों टीमें(बालक एवं बालिका) ने जीत का परचम लहराया है। बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रौशन करने के लिए पूरी टीम एवं सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद ।
उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने खिलाड़ियों का हौसलावर्धन करते हुए कहा कि साल का अंत भी काफी सुखद रहा जहां खेल के मैदान में जिले की प्रतिभाओं ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए जिले को गौरव प्रदान किया। पूर्वी सिंहभूम जिले के लिए यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है जहां मनरेगा, आवास, स्वच्छ सर्वेक्षण आदि विकास कार्य में जिले को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि मैदान कोई भी हो अगर टीम भावना से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है।
इस मौके पर निदेशक एनईपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी विजेता टीम को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी गई जिला खेल पदाधिकारी रोहित कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मौके पर खेल संयोजक श्याम शर्मा, खेल शाखा से नवीन कुमार, अजय कुमार तथा अन्य कई लोग मौजूद थे
*=============================*