झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड  के. रवि कुमार के द्वारा आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड  के. रवि कुमार के द्वारा आज सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार के द्वारा सभी जिलों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई, इसके तत्पश्चात उन्होंने घर घर  सर्वे कराकर 18 वर्ष से अधिक आयु के छूटे हुए व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, तथा आगामी दिनांक 1-10- 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं आवास संख्या. अंकित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को 20 अगस्त 2023 तक मतदाता सूची के पन्ना वेरीफिकेशन करते हुए तिथिवार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त वैसे मतदान केंद्र जिनकी बिल्डिंग की स्थिति अच्छी ना हो का निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के माध्यम से सत्यापन करते हुए रेपोर्ट तैयार करने तथा आवश्यकतानुसार बिल्डिंगों मरम्मति एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 1400 से अधिक मतदाता की संख्या वाले मतदान केंद्रों के स्थानांतरण या सुव्यवस्थित करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ बैठक सुनिश्चित करें।

उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरायकेला खरसावां जिले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  अरवा राजकमल सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी कानुराम नाग, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।*=================================*