झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुखे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होते ही मोबाइल हो गया स्वीच ऑफ

मुखे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होते ही मोबाइल हो गया स्वीच ऑफ

जमशेदपुर-: सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के खिलाफ पांच नवंबर को दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला कदमा थाने में दर्ज होते ही उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया है. पुलिस ने उसके सभी मोबाइल नंबर को ट्रैक पर लगा रखा है. मोबाइल नहीं खुलने से पुलिस को किसी तरह का लोकेशन हाथ नहीं लग रहा है. एसएसपी के आदेश पर मामले में अलग से टीम बनायी गयी है. उसे शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिये कहा गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम 4 बजे तक गुरमुख सिंह मुखे का मोबाइल खुला हुआ था. सुबह से लेकर शाम तक मामले को दबाकर रखा गया था लेकिन जब उसे उसके अपने लोगों ने ही कहा कि उसके खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है, तब उसने मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. पुलिस उसके घर पर भी गयी थी और उसके रिश्तेदारों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है.
मुखे के करीबी लोगों का कहना है कि वह कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. बताया जा रहा है कि वह अभी इसी राज्य में है. एक-दो दिनों के भीतर वह कोर्ट में सरेंडर कर सकता है. उसे पता चल गया है कि दुष्कर्म मामले में पुलिस को पुख्ता सबुत मिल गया है. उसके पास अब जेल जाने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रह गया है
मुखे के खिलाफ मामला दर्ज होते ही अब तो समाज से भी उसका जनाधार खिसकने लगा है. जो लोग इसके पहले तक उसके साथ थे अब वे भी किनारा करने लगे हैं. कदमा थाने में मामला दर्ज होने के बाद समाज में इसकी जोरों पर चर्चा हो रही है.