झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मोहरदा जलपूर्ति परियोजना में पुनः एक बार गड़बड़ी सामने आई वेंडर के द्वारा राईजींग पाईप से डाइरेक्ट पानी का कनेक्शन देने की शिकायत पर भाजमो ने जतायी आपत्ति और कार्य रुकवाया

मोहरदा जलपूर्ति परियोजना में पुनः एक बार गड़बड़ी सामने आई वेंडर के द्वारा राईजींग पाईप से डाइरेक्ट पानी का कनेक्शन देने की शिकायत पर भाजमो ने जतायी आपत्ति और कार्य रुकवाया

मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना संचालन में लगातार गड़बड़ी और अनियमितता सामने आ रही हैं. बुधवार को इस परियोजना से जुड़े वेंडरों द्वारा कुछ लोगों को अवैध तरीके से मेन लाइन राइजिंग पाइप से सीधे पानी कनेक्शन देने की शिकायत भाजमो नेताओं को प्राप्त हुई तत्पश्चात भाजमो पेयजल प्रभारी अमर चंद्र झा एवं सह प्रभारी शंकर कर्मकार ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य पर कड़ी आपत्ति दर्ज की और कार्य को रुकवा दिया. अमर चंद्र झा ने बताया की राइजिंग पाइप से सीधे पानी कनेक्शन देना अवैध है और इस पर जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को द्वारा पूर्व में ही पाबंदी लगा दी गई थी फिर भी चोरी छिपे जुस्को के वेंडरों द्वारा पैसों के एवज में लोगों को अवैध तरीके से इसका कनेक्शन दिलाया जा रहा है जिसका भाजमो कड़ा विरोध करती है और जुस्को एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देना चाहती है की पेयजल परियोजना परिचालन में किसी भी तरह भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा और इस तरह के कार्य की पुनरावृत्ति होने पर भाजमो द्वारा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा.