झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मनरेगा कार्य में 45 योजनाओं को फर्जी निकासी में चार वेंडर का लाइसेंस ब्लेक लिस्ट जांचों उपरांत होगी कार्रवाई

मनरेगा कार्य में 45 योजनाओं को फर्जी निकासी में चार वेंडर का लाइसेंस ब्लेक लिस्ट जांचों उपरांत होगी कार्रवाई
गढ़वा :– प्रखंड के गनियारीकला पंचायत में मनरेगा कार्य में 45 योजनाओं का फर्जी बाउचर संलग्न कर धरातल पर बिना कार्य कराए भुगतान लेने वाले चार मनरेगा वेंडरों को उपविकास आयुक्त सह जिला कार्यक्रम समन्वयक गढ़वा के आदेश पर चार वेंडर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. इस संबंध मे  रोजगार सेवक सह प्रभारी बीपीओ चंद्रशेखर चौबे ने जानकारी देते हुए बताया की गनियारीकला पंचायत में कुल 45 मनरेगा की योजनाओं मे अनियमितता की जांच करने के क्रम मे सामाग्री आपुर्तीकर्ता वेंडर के द्वारा फर्जी अभीश्रव बाउचर उपलब्ध कराते हुए राशि का भुगतान कराया गया है. जिसमें मनरेगा के वेंडर मिठु जायसवाल, कमलेश जायसवाल, शंभु प्रसाद गुप्ता और इसलाम खान का वेंडर का लाइसेंस ब्लैक लिस्टेड कर सुची मे डाल दिया गया है.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने दो जनवरी 2023 को पत्रांक दिनांक के साथ पत्र निर्गत कर उक्त चारों ब्लैक लिस्टेड वेंडर के आलोक मे बीडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए लिखा है की संबंधित वेंडर को किसी भी प्रकार का अब भुगतान नहीं किया जाएगा वहीं बीडीओ ने यह भी निर्देश दिया है की किसी भी योजना में भुगतान करने से पहले योजना को धरातल पर है अथवा मनरेगा नियमानुसार किसी भी प्रकार की सामाग्री उक्त ब्लैक लिस्टेड वेंडर के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है तो इसकी संपुर्ण जवाबदेही संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक की होगी.

बीडीओ ने यह भी कहा की गनियारीकला के उक्त 45 योजनाओं में अनियमितता मिलने पर जांचोपरांत वरीय अधिकारियों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, इसके बावजूद भी उक्त योजनाओं में कार्य करने की उन्हें सांकेतिक जानकारी मिल रही है उन्होने कहा की वह जांच करवाएंगे और जितने भी पदनाम सहित दोषी मनरेगा कर्मी और संलिप्त लोग है उनके विरुद्ध कड़ी कानुनी कार्रवाई की जाएगी।