झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में भी कोहरे का कहर चार जिंदगियां गई ठहर  एक दर्जन घायल

झारखंड में भी कोहरे का कहर चार जिंदगियां गई ठहर  एक दर्जन घायल

रांची: देश के कई हिस्सों में कोहरा और धुंध और भीषण ठंडे की मार है। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है लेकिन झारखंड में ठंड का प्रकोप थोड़ी कम है लेकिन धुंध और कोहरा छाया हुआ है। इसी बीच खबर आ रही है कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की जिंदगियां ठहर गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र के देव बार मोड़ के पास ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भीषण दुर्घटना में कार चालक नागेंद्र यादव के मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बुधवार की है। घायलों को स्थानीय लोगों और राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिनमें से चार घायलों को रिम्स भेज दिया गया है। घायलों में तासू गांव निवासी धर्मेंद्र उरांव, परमेश्वर भुइयां , राजमुनी देवी, संतोष भुइयां, व पाको कुमारी शामिल हैं। जो मजदूर बताए जा रहे हैं।
दूसरा हादसा मंगलवार की शाम लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईया टावर के पास चंदवा बालूमाथ मुख्य रोड पर घटी जहां बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत की खबर है ।जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतकों में हेरहंज निवासी प्रमिला कुमारी और एक लड़का शामिल बताया जा रहा है।
इसके अलावा हजारीबाग जिले के गोरहर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर भी मंगलवार की शाम धरगुल्ली-कुदर मोड़ पर एक भारी वाहन और ऑटो की भिड़ंत के खबर है। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार लालू माझी की मौत की खबर है जबकि मुनिया देवी प्रतिज्ञा हंसता पवन हांसदा,मालू देवी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।