झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निशिकांत दूबे ने किया खुलासा अब जल्द ही केंद्रीय एजेंसी के सामने होंगे हेमंत सोरेन के एक और नजदीकी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में निशिकांत दूबे ने किया खुलासा अब जल्द ही केंद्रीय एजेंसी के सामने होंगे हेमंत सोरेन के एक और नजदीकी

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जोरों पर कार्रवाई की जा रही है।रोजाना ही कई लोग इस मामले को लेकर कई खुलासे भी कर रहे हैं। बता दें कि विभिन्‍न मामलों को लेकर केंद्रीय एजेंसी जांच और पूछताछ कर रही है। इस क्रम में झारखंड की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल उनकी नजदीकी सीए कई जिला खनन पदाधिकारी से लगातार पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के आधार पर कई नए लोगों के ठिकानों को भी खंगाला जा रहा है। इस मामले में भाजपा के गोड्डा सांसद डॉ निशि कांत दूबे लगातार नई-नई जानकारी दे रहे हैं। उन्‍होंने फिर नया खुलासा किया है। उन्‍होंने जानकारी दी है कि अब केंद्रीय एजेंसी के सामने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के एक और नजदीकी को जल्‍द केंद्रीय एजेंसी बुलाएगी।
डॉ दूबे ने चार जून को ट्व‍िट कर कहा है कि सूत्रों के अनुसार अब बारी झारखंड के मुख्यमंत्री के विभीषण और परम सलाहकार जिनके कारण अंदर और बाहर दोनों दरबारी बिखर गए वैसे परम ज्ञानी पिंटू श्रीवास्तव की है जल्द ही माइनिंग लीज़ धौंस से लेने के खुशी में केंद्रीय एजेंसियों के सामने होंगे