झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

*आदित्यपुर कांड्रा सरायकेला पथ पर हो रहे अधिक दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिए चार पांच जगहों पर ट्राफिक सिग्नल लगाया जाना जरूरी है*

समाज विज्ञानी अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र नाथ चौबे और वरिष्ठ नागरिक संघ महासचिव रामचंद्र पासवान ने सरायकेला खरसावां ज़िला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ल को पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी नेताद्वय ने सरायकेला खरसावां ज़िला के नव नियुक्त उपायुक्त को पत्र के माध्यम से आदित्यपुर के विकास में अवरोध की जानकारी दी
सरायकेला खरसावां ज़िला में आदित्यपुर झारखंड राज्य का एक बहुत महत्वपूर्ण नगर है। क्योंकि राष्ट्रीय महत्व का एन आई टी है, राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और शहरी विकास के लिए आदित्यपुर नगर निगम है। इसलिए इस नगर को श्रेष्ठ बनाने के लिए सभी तरह के संसाधन हैं।
इसलिए उपायुक्त के माध्यम से इससे अधिकतम लाभ लेकर आदित्यपुर और सरायकेला खरसावां ज़िला को श्रेष्ठ बनाना है।
1) आदित्यपुर कांड्रा सरायकेला पथ पर हो रहे अधिक दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिए चार पांच जगहों पर ट्राफिक सिग्नल लगाया जाना जरूरी है। जे आर डी सी एल के सहयोग से चार पांच चौक पर फ्लाइ ओवर बनवाया जाय
2) उपायुक्त के नेतृत्व में होने वाले जिले स्तर की यातायात समिति में अधिकारियों के साथ साथ जनता के अनुभवी, योग्य और संसाधन युक्त प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाय तथा यातायात जागरूकता आंदोलन चलाया जाए।
3) झारखंड सरकार के सिंचाई विभाग ने खरकाई नदी पर गाजिया बाराज बनाया है जो जिले के नागरिकों के लिए पीने के पानी और खेतों की सिंचाई के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें बाराज से सीतारामपुर जलाशय तक भूतल पाइप लाइन बिछाने का काम स्थानीय ग्रामीणों के विरोध से रूका हुआ है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना अत्यावश्यक है।
4) आदित्यपुर कांड्रा रोड पर भीड़ भाड़ क्षेत्र में पार्किंग स्थल का निर्माण बहुत अत्यावश्यक है। विशेष कर आकाश वाणी चौक, एस टाइप चौक फुटबॉल मैदान पान दूकान चौक आदि पर ज़रुरी है
5) सरायकेला खरसावां जिले का एक कैम्प कार्यालय आदित्यपुर के जियाडा भवन में खोला जाना चाहिए जहाँ उपायुक्त सप्ताह में एक दिन अवश्य आयें
6) आदित्यपुर में आवासीय कालोनी के मुख्य मार्गों पर से और खेल के मैदानों से अतिक्रमण हटाया जाय
7) आदित्यपुर मे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक आश्रय भवन सह कार्यालय स्थापित किया जाय
8) आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रही दो महत्वपूर्ण योजनाओं को त्वरित गति पर हर साल तीन महीने में संपन्न कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को तैयार किया जाय विशेष कर जिन वार्डों में जलापूर्ति का पुराना कनेक्शन नहीं है वहाँ विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकारी फोन और वाट्सएप का सदुपयोग सही रूप से होना चाहिए