झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार निलंबित अभियंता वीरेंद्र राम की बढ़ी मुश्किलें चार दिन के रिमांड पर भेजे गए जेल

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार निलंबित अभियंता वीरेंद्र राम की बढ़ी मुश्किलें चार दिन के रिमांड पर भेजे गए जेल

रांची :- झारखंड में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम केस से जुड़े उनके सीए मुकेश मित्तल के सहयोगी हरीश यादव को बीते गुरुवार को ईडी कोर्ट में पेश किया गया। ईडी की ओर से पूछताछ के लिए रिमांड की मांग की गई।

ईडी के विशेष न्यायाधीश पी के शर्मा की कोर्ट ने ईडी के आग्रह को देखते हुए चार दिनों की रिमांड प्रदान की है। ईडी ने बीते बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। उल्लेखनीय है कि मार्च 2023 में ईडी के संयुक्त निदेशक के आवेदन पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया था। इसमें वीरेंद्र राम के अलावा उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल और अन्य को आरोपी बनाया गया था।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोपियों पर फर्जी केवाइसी पर बैंक खाता खोलकर काले धन की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है