झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मकर संक्रांति के अवसर पर बूढ़ी खाड़ मंदिर पहाड़ी पर लगा मेला

मकर संक्रांति के अवसर पर बूढ़ी खाड़ मंदिर पहाड़ी पर लगा मेला

गढ़वा: मझीआंव व बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर कई स्थानों पर आंशिक रूप से मेला लगा।इस अवसर पर बरडीहा प्रखंड के जतरोबंजारी पंचायत के मारेगुरू पहाड़ी शिव मंदिर पर मुखिया संजय कुमार यादव के निर्देशन में मेला का आयोजन किया गया
जबकि मझिआंव प्रखंड के बूढ़ी खाड़ स्थित पहाड़ी हनुमान मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते तेवर को देखते हुए आंशिक रूप से मेला लगा।मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी बाल ब्रह्मचारी बाबा केशव नारायण दास के निर्देशन में आयोजित इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और कोयल नदी में स्नान करने के बाद हनुमान मंदिर में जाकर आर्शीवाद  प्राप्त किया
मेले पर प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की जानकारी नहीं होने के कारण मेले में काफी संख्या में दुकानदार भी पहुंचे हुए थे। इसी दौरान थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो के निर्देश के आलोक में पहुंची प्रशासन द्वारा भीड़ को संभाला गया।मेले में इस वर्ष बच्चों के मनोरंजन के लिए भूमि के सतह से लगभग पांच फुट ऊपर खिलौना रेल गाड़ी का भी प्रबंध किया गया था। लेकिन कोरोना वायरस ने इसे पानी फेर दिया गया।
इधर बूढ़ी खाड़ के मेले में लोगों को कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करते देख प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते हुए गाइड लाइन का अनुपालन कराया गया।और भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया।