झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मझिआंव एवं बरडीहा में छह करोड़ रुपए की चार सड़कों का किया गया शिलान्यास

मझिआंव एवं बरडीहा में छह करोड़ रुपए की चार सड़कों का किया गया शिलान्यास

गढ़वा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सहबिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी द्वारा मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण कार्य प्रमंडल गढ़वा (आर ई ओ) विभाग के माध्यम से छह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चार पीसीसी सड़कों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया।
इसमें मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में अस्सी लाख रुपए की लागत राशि से जाहर सरई मेन रोड से परहियाडीह तक पीसीसी पथ, 1.33 करोड़ रुपए की लागत से रामपुर मुख्य पथ से अछोड़ीह एवं चंद्रपुरा होते मुख्य पथ मझिआंव तक पथ सुदृढ़ीकरण 03.02 करोड़ रुपए की लागत राशि से बोदरा पंचायत में मुख्य पथ गोपालपुर से कुसुमियादामर होते जतरो बंजारी तक पथ सुदृढ़ीकरण एवं बरडीहा प्रखंड में 80 लाख रुपए की लागत राशि से बनने वाले आदर से लहसुर टोला तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मझिआंव एवं बरडीहा प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प किया जायेगा सभी ग्रामीण पीसीसी सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। इन्होंने कहा कि उनका सपना बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को झारखण्ड का एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने का है। जिसे पूरा करने के प्रति वे कृत संकल्पित हैं। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या विकास के क्षेत्र हों, सभी में उनका विधान सभा अव्वल नंबर पर आता है। इन्होंने कहा कि क्षेत्र को हर हाल में विकसित बनाने का लक्ष्य है। जिस पर तेजी से अमल हो रहा है।
इस मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि भोला चंद्रवंशी, जिला परिषद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी आशीष कुमार दुबे उर्फ चिंटू दुबे, नगर पंचायत मंडल अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, संजय कमलापुरी, सुरेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह खरवार, जतरो बंजारी पंचायत के मुखिया संजय कुमार यादव, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।