झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के रक्त दान शिविर में 135 रक्त संग्रह किया गया

मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के रक्त दान शिविर में 135 रक्त संग्रह किया गया

जमशेदपुर- मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर विद्यापति परिसर गोलमुरी में इक्कीसवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में उदघाटनकर्ता जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रियंका मैथिल ने जय जय भैरवि भगवती वंदना से शुरुआत की उदघाटनकर्ता विधायक सरयू राय को संस्था के अध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने पाग,दोपटा और बुके देकर सम्मानित किया उदघाटनकर्ता सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि रक्त दान महादान है और रक्त संग्रह का प्रचलन जिस कद्दर कोल्हान प्रमंडल में है देश किसी भाग में जमशेदपुर की तरह रक्तदान नहीं होता है जमशेदपुर की जनता रक्तदान करने में काफी जागरूक हैं श्री राय ने कहा कि मिथिला भाषा भाषी के लोगों के बीच समाजिक जागरूकता काफी है जिससे रक्तदान शिविर में रक्त देने वालों की लंबी कतार लगी रहती है जिससे रक्तदान संग्रह भारी संख्या में जमा की जाती है
मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विधुत वरण महतो को महासचिव सुजीत कुमार झा ने पाग,दोपटा और बुके देकर सम्मानित किया श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि रक्त दान अपने आप में महादान है और रक्त दान और रक्त संग्रह करने से किसी भी व्यक्ति के जान बचाने में रक्त का उपयोग किया जाता है श्री महतो ने अपने संबोधन में मिथिला भाषा भाषियों की चिरलंबित मांग टाटानगर से जयनगर के लिए ट्रेन के बारे में बताया कि रेलवे ट्राफिक समस्या का समाधान होते ही टाटा नगर से जयनगर तक ट्रेन चलना प्रारंभ कर दिया जाएगा श्री महतो ने कहा कि रेलवे मंत्री और रेलवे बोर्ड के टाटा नगर से जयनगर तक की फाइल पड़ी हुई है रेलवे ट्राफिक के सिंगनल मिलते ही टाटा नगर से जयनगर ट्रेन का परिचालन प्रारंभ हो जाएगी आज रक्त दान शिविर में 135 रक्त संग्रह किया गया मंच संचालन महासचिव सुजीत कुमार झा स्वागत भाषण अध्यक्ष शिशिर कुमार झा ने किया संस्था की ओर से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, सांसद आप्त सचिव संजीव कुमार, गोलमुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संयोजक मोहन ठाकुर, दिलीप कुमार झा,धर्मेश कुमार झा लड्डू, रंजीत झा, राजेश कुमार झा, नवीन कुमार झा,शिव चन्द्र झा, धीरेंद्र झा उर्फ़ मदन, सुबोध झा,निलेश कुमार झा, तरुण कुमार झा, अनिल कुमार झा, मिथिलेश झा,पं विपिन कुमार झा,सोम नाथ मिश्र, विनय कुमार चौधरी और अन्य कई लोगों की सक्रिय भूमिका से रक्त दान शिविर सफल रहा इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक और वीवीडीए का सराहनीय योगदान रहा संस्था की ओर से रक्त दाताओं को उपहार दिया गया