झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मिस्फायर के चलते बची दरोगा की जान,बारह घंटे के अंदर दोंनो अपराधी गिरफ्तार

मिस्फायर के चलते बची दरोगा की जान,बारह घंटे के अंदर दोंनो अपराधी गिरफ्तार

रांची के चुटिया इलाके में चुटिया थाना के दारोगा सुभाष लकड़ा पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी इमरोज अंसारी उर्फ बाबू और तौकीद मल्लिक उर्फ शेखू को पुलिस ने महज बारह घंटे के अंदर दबोच लिया. दारोगा की जान मिस्फायर के चलते बच गई. आरोपियों ने उन्हें मारने की पूरी कोशिश की थी.

रांचीः राजधानी के चुटिया इलाके में दारोगा सुभाष चंद्र लकड़ा पर फायरिंग करने वाले दोनों अपराधियों को पुलिस ने बारह घंटे के भीतर दबोच लिया है. उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल और गोलियां बरामद कर ली गईं हैं. पकड़े गए अपराधियों में लोअर बाजार थाना क्षेत्र का इमरोज अंसारी उर्फ बाबू और तौकीद मल्लिक उर्फ शेखू शामिल हैं.
तौकीद हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंडा रोड में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जाकर छुप गया था. जबकि इमरोज अपने रांची स्थित घर से पकड़ा गया.
दोनों ने पकड़े जाने के बाद पूछताछ में बताया है कि उन्हें पकड़ने की कोशिश करने वाले दारोगा सुभाष की हत्या करने वाले थे. अपराधियो ने इसका प्रयास भी किया. अपराधियों में एक ने खाली मैगजीन रहते हुए भी दारोगा का प्वाइंट करते हुए तीन से चार बार ट्रिगर भी दबाया था, लेकिन खाली मैगजीन की वजह से गोली चल चुकी थी.
जबकि चैंबर में गोली पहुंच जाने की वजह से मैगजीन निकल जाने के बाद भी एक गोली चली थी, जिसे दारोगा ने सूझबूझ और साहस का परिचय देकर उसे जांघ तक ले गए, जिससे जांघ में गोली लगी.
इन अपराधियों के पकड़े जाने के बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस काफ्रेंस कर खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को दारोगा सुभाष चंद्र पकड़ने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो गोली मारी गई. दारोगा को वीरता पुरस्कार के लिए अनुसंशा की जाएगी. पकड़ने वाली पूरी टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
दारोगा को गोली मारने के बाद एसएसपी ने हर हाल में अपराधी को बारह घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था. चार टीमें अपराधियों की तलाश में निकली थीं. अपराधियों में शेखू पुलिस नहीं पकड़ पाए, इसलिए स्कूटी से ही हजारीबाग निकल गया.
वहां अपने एक रिश्तेदार के घर जाकर छुप गया, जबकि इमरोज अपने घर में ही छुपा हुआ था. तकनीकी टीम, सीसीटीवी फुटेज का मिलान और लाइव लोकेशन की मदद से पुलिस ने सभी को दबोच लिया.
तकनीकी सेल की टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए उन्हें लगातार ट्रैक करती रही, जबकि पुलिस की टीम मैनुअल सोर्स और तकनीक के सहारे आगे बढ़ते रहे, इसी का परिणाम हुआ कि अपराधी दबोच लिए गए.
छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह डीएसपी साइबर सेल यशोदरा, चुटिया थानेदार रवि ठाकुर, लालपुर थानेदार अरविंद कुमार सिंह, सदर थानेदार वेंकटेश कुमार, लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार, टीओपी खादगाढ़ा प्रभारी भीम सिंह, नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार, एएसआई शाह फैसल सहित अलग-अलग थानों की टीम और एसएसपी की क्यूआरटी शामिल थी.
घटना में इस्तेमाल की गई लोडेड देशी पिस्टल, मैगजीन, देशी कट्टा एक, प्वाइंट 315 बोर की छह गोलियां, प्वाइंट 325 बोर की एक गोली, घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी, बड़ा स्प्रिंग वाला चाकू, दो मोबाइल और लूटी गईं सोने की चेन और जेवरात बरामद किया गया है.