झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

महिला ने की आत्महत्या

सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला के आत्महत्या करने के बाद घर में उसकी तीन वर्षीय बेटी के लगातार रोने से घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है

सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनारायणपुर गांव के सरना टोला में 28 वर्षीय एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के समय महिला और उसकी तीन वर्षीय एक बेटी घर पर थी.
घटना सोमवार देर रात की है, उस महिला की तीन वर्षीय एक बेटी जब देर रात बिजली कटने के बाद उठकर अपनी मां को लगातार खोज रही थी. इस बीच बच्ची रो रही थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने छानबीन करने पर पाया कि महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला के पति समेत गम्हरिया पुलिस को घटना की सूचना दी. पति घनश्याम प्रधान अपने काम से बाहर था, उसकी नाइट ड्यूटी चल रही थी.
मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद नहीं था. ऐसे में अचानक पत्नी ने आत्महत्या क्यों कि यह किसी को रास नहीं आ रहा है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.