झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की बढ़ी मुश्किलें, उपायुक्त के आदेश पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शुरू हुई जाँच महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने की थी शिकायत

मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट की बढ़ी मुश्किलें, उपायुक्त के आदेश पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शुरू हुई जाँच महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने की थी शिकायत

यौन उत्पीड़न एवं बालश्रम के कथित आरोपों से घिरी मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट और उनके संचालकों की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर, उनकी पत्नी सह सीडब्ल्यूसी की चैयरमैन पुष्पा रानी तिर्की एवं अन्य भी बुरे फंसते दिख रहे हैं। मामले में पहले से ही श्रम विभाग, जमशेदपुर पुलिस, 11 सदस्यीय जाँच टीम पहले ही अलग अलग आरोपों के बिंदुओं पर जाँच कर रही है। सोमवार को उपायुक्त सूरज कुमार ने जमशेदपुर के अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव को खड़ंगाझार के शमशेर टॉवर स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय की स्थापना, विस्तार, अवैध निर्माण, अतिक्रमण इत्यादि बिंदुओं पर जाँच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश किया है। इस आशय की प्रगति पूर्व महानगर भाजपा प्रवक्ता सह विस्सल-ब्लोअर अंकित आनंद के ट्वीट के पश्चात हुई। सोमवार सुबह भाजपा नेता अंकित आनंद ने ट्वीट करते हुए उपायुक्त के संज्ञान में लाया था कि शमशेर टॉवर में चलित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालकों पर अपार्टमेंट परिसर में अवैध निर्माण करने, अतिक्रमण करने एवं दूसरे की भूमि हड़पने की मंशा से बगैर नक्शे के दरवाजा खोलने का आरोप है। अंकित आनंद ने 11 सदस्यीय जाँच समिति से भी जाँच का दायरा बढ़ाते हुए इस बिंदु को भी जाँच में शामिल करने का सुझाव दिया था। वहीं डीसी से निवेदन किया था कि उपरोक्त तथ्यों के आलोक में अलग से अंचल अधिकारी के स्तर से जाँच कराई जाय। उपायुक्त ने सोमवार को ही शमशेर टॉवर में हरपाल सिंह थापर, पुष्पा तिर्की एवं अन्य के द्वारा किये अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण की जांचोपरांत विधि संगत कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीसी से निर्देश मिलते ही अंचल कार्यालय ने जाँच शुरू कर दी है। सोमवार अपराह्न लगभग दो बजे अंचल अमीन, हल्का कर्मचारियों ने शमशेर टॉवर अपार्टमेंट पहुँचकर खाता नंबर, प्लॉट नंबर इत्यादि का जानकारी लिया। वहीं सरकारी नक्शा से मिलान करते हुए कई बिंदुओं पर जाँच भी किया। इस दौरान स्थानीय लोगों में भी वहाँ अतिक्रमण और अवैध निर्माण के आरोप को सही बताया। इस दौरान शमशेर टॉवर के बिल्डर प्रीतपाल सिंह से भी जानकारी लेने के लिए अंचल कर्मियों ने उन्हें बुलाया, किंतु नज़दीक में नहीं होने के कारण तुरंत हाजिर नहीं हो सकें। उन्हें संबंधित दस्तावेजों के साथ मंगलवार को अंचल कार्यालय में आने को कहा गया है ताकि उनके अपार्टमेंट में हुए अवैध निर्माण की स्थिति को जाना जा सके। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शमशेर टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर ही बिल्डर प्रीतपाल सिंह के कार्यालय को भी मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालकों ने डरा धमकाकर बंद करवा दिया था। अपार्टमेंट के अन्य फ्लैटों में रहने वालों से भी हरपाल सिंह थापर, पुष्पा रानी तिर्की के मधुर संबंध नहीं थे। अक्सर मनमुटाव, विवाद होते रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र ही अंचल अधिकारी स्वयं उक्त स्थान का निरीक्षण कर सकते हैं। उपायुक्त सूरज कुमार ने उन्हें जल्द जाँच कर के रिपोर्ट सौंपने को कहा है।