झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मधुपुर उपचुनाव जीतने के लिए झामुमो ने बनाई रणनीति, छियासठ क्लस्टर को ग्यारह सेक्टर में बांटकर होगा प्रचार

मधुपुर उपचुनाव जीतने के लिए झामुमो ने बनाई रणनीति, छियासठ क्लस्टर को ग्यारह सेक्टर में बांटकर होगा प्रचार

रांचीः मधुपुर विधानसभा उपचुनाव यूपीए के लिए किसी लिटमस टेस्ट से कम नहीं है. शायद यही वजह है कि इस चुनावी जंग में किसी भी तरह की चूक सत्ताधारी दल करना नहीं चाहते.शुक्रवार को महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठक करने के बाद शनिवार को सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई.
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कई घंटों तक चली इस बैठक में एनडीए की रणनीति को विफल करने के लिए मंथन होता रहा. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पार्टी के विधायक और मंत्री शामिल हुए.
झामुमो कार्यसमिति की बैठक में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को जीतना ही एकमात्र एजेंडा रहा जिसके लिए पार्टी ने प्रभावशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में उतारने का निर्णय लिया है. वहीं, बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान राज पालिवाल का टिकट काटकर पैराशूट कैंनिडेट गंगा नारायण सिंह को उतारने का मुद्दा क्षेत्र में प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया. 
इधर, मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी छियासठ पंचायतों को ग्यारह सेक्टर में बनाया गया है. जहां चुनाव प्रचार के लिए सोमवार से ही पार्टी के विधायक मंत्री से लेकर पदाधिकारी क्षेत्र में उतर जायेंगे. 
सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को रोककर चुनाव लड़ने का लिया गया निर्णय  झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं को हर पंचायत की जिम्मेदारी मिलेगी सोमवार से चुनाव प्रचार में जुट जायेंगे विधायक और मंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन करेंगे चुनाव प्रचार गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच समन्वय बनाकर गंभीरता से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया
बैठक में विधायक और पदाधिकारियों की राय जानने के बाद झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इधर बैठक में शामिल होने आए पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने मधुपुर सीट फिर जेएमएम के पास होने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा सांप्रदायिक आधार पर चुनाव लड़ना चाहती है जो मधुपुर की जनता नहीं होने देगी. वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल के तमाड़ का इतिहास दोहराने संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दुमका चुनाव परिणाम अभी हाल का ही है.