झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मौसेरे भाई सभी

मौसेरे भाई सभी
************
जनता की तकलीफ पर, करता कौन विचार।
आज न्याय सन्देह में, बिका हुआ अखबार।।

छले गए जन जन सदा, मची हुई है लूट।
बड़े लोग पाते रहे, यहाँ अधिकतम छूट।।

मुद्दों पर ना बोलना, दिल को तब आघात।
सुना रहे जबरन मगर, अपने मन की बात।।

पक्ष विपक्षी लड़ रहे, हैं आरोप अनेक।
मौसेरे भाई सभी, अन्दर अन्दर एक।।

अपनी बातों को सुमन, मनवाने पर जोर।
सांसत मे संसद अभी, केवल होता शोर।।

श्यामल सुमन