झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मास्टर सावरेन मांझी जिला पुस्तकालय के सभागार में संग्रहालय स्थापना समारोह का उदघाटन एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया

जमशेदपुर- आज  मास्टर सावरेन मांझी जिला पुस्तकालय के सभागार में संग्रहालय स्थापना समारोह का उदघाटन एवं कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम अतिथियों के स्थान ग्रहण के बाद पुस्तकालय अध्यक्ष  कौशिक दत्ता के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया । स्वागत भाषण  एस पी सिंह पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष ने किया तथा  संग्रहालय स्थापना की विभिन्न जानकारी दी । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया पूर्व कमिशनर (आईएएस)  मोहन लाल राय एवं विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की शिक्षाविद डॉक्टर त्रिपुरा झा के द्वारा संयुक्त रूप से संग्रहालय का उदघाटन किया गया । उक्त अवसर पर शिक्षाविद् डॉक्टर त्रिपुरा झा एवं एस सी झा (साहित्यकार) अनीता सिंह, रेनू कुमारी ,कमलेश कुमार, शाहनवाज एवं शहर के अन्य पुस्तक प्रेमी एवं विभिन्न विद्वान उपस्थित थे । गुरु नानक उच्च विद्यालय मानगो एवं गुरु नानक उच्च विद्यालय साकची के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रमुख नृत्य का प्रदर्शन किया गया ।पुस्तकालय के नियमित पाठक भी कार्यक्रम में उपस्थित थे पुस्तकालय अध्यक्ष  कौशिक दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।