झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मार सकते हैं छू नहीं सकते राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर पीएम पर साधा निशाना

*महिला किसान दिवस पर टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिलाएं भारतीय किसान यूनियन ने भाग लिया*

मार सकते हैं छू नहीं सकते राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर पीएम पर साधा निशाना

*नई दिल्‍ली :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के प्रति एक बार फिर अपनी पार्टी का समर्थन दोहराते हुए कहा है कि इन कानूनों को कृषि को तबाह करने के लिए बनाया गया है. केंद्र सरकार की ओर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, ‘वह नरेंद्र मोदी या किसी और से नहीं डरते उन्‍होंने कहा कि सरकार ने केंद्र सरकार ने पूरे कृषि सेक्‍टर को दो या तीन पूंजीपतियों के हाथों में सौंप दिया है. कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान भी यही आरोप लगा रहे हैं.
राहुल ने कहा नए किसान कानून कृषि क्षेत्र को तबाह करने के लिए बनाए गए है. मैं आंदोलन पर डटे किसानों का 100 प्रतिशत समर्थन करता हूं देश के हर व्‍यक्ति को किसानों का समर्थन करना चाहिए क्‍योंकि वे हमारे लिए लड़ रहे हैं. किसानों और नए कृषि कानूनों पर एक बुकलेट लांच करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष ने यह बात कही. उन्‍होंने कहा कि कानूनों को पूरी तरह वापस लेने से कम पर कोई बात नहीं बनने वाली. राहुल गांधी ने बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा पर भी हमला बोला जिन्‍होंने अरुणाचल प्रदेश में गांव बनाने संबंधी रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस नेता की आलोचना की थी.राहुल ने कहा किसान वास्‍तविकता जानते हैं. सभी किसान जानते हैं कि राहुल गांधी क्‍या करते हैं, नड्डाजी भट्टा पारसौल में नहीं थे. मेरी अपनी शख्सियत है मैं नरेंद्र मोदी या किसी और से नहीं डरता. वे मुझे छू नहीं सकते लेकिन वे मुझे मार सकते हैं. मैं एक देशभक्‍त हूं और अपने देश की रक्षा करूंगा. राहुल ने मई 2011 में यूपी के भट्टा पारसौल में भूमि अधिग्रहण के दौरान हिंसा और कथित रेप के संदर्भ में यह बात कही. कृषि कानून पहले से अपेक्षित थे लेकिन पहले की सरकार दबाव में आगे नहीं बढ़ पाई कृषि मंत्री
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी को तीन कृषि कानूनों के कार्यान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने इस मामले में गतिरोध को समाप्त करने के लिये एक समिति का गठन किया था लेकिन किसान संगठनों ने इस समिति को सरकार समर्थक बताया है और साफ कहा है कि वे सरकार से तो बार-बार चर्चा को तैयार हैं लेकिन समिति के समक्ष नहीं जाएंगे. किसानों का कहना है कि समिति के सदस्‍य पहले ही सरकार के कृषि कानूनों के पक्ष में राय दे चुके हैं. गौरतलब है कि कृषि कानूनों पर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच शुक्रवार को हुई नौवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही थी. सरकार तीनों कानून रद्द करने के बजाय इनमें संशोधन पर जोर दे रही है जबकि किसानों का साफ कहना है कि कृषि कानूनों के रद्द होने तक वे आंदोलन जारी रखेंगे.*

*जमशेदपुर के एनएमएल पहुंचे डीएसआइआर के सचिव डॉ एस सी मांडे, रुफ टॉप सोलर पावर सिस्टम और इ-वेस्ट रिसाइक्लिंग सिस्टम की शुरुआत, सीएसआइआर के महानिदेशक का दावा-कोरोना के इलाज की खोज करने में मिली है कामयाबी, पांच दिनों में तैयार कर सकते है सौ से ज्यादा अस्पताल*

*गिरिडीह : टीकाकरण कैंप में बच्चे को लगा था खसरा टेटनस का टीका। टीका पड़ने के बाद बच्चा हुआ सुस्त, अंततः बच्चे की हुई मौत दरअसल मामला पीरटांड प्रखंड के खेता डाबर गांव की है जहां सोमवार को टीकाकरण हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया था जहां दर्जनों बच्चों को खसरा एवं टेटनस का टीका दिया गया। इस कैंप में कई बच्चों को टीके से कोई प्रभाव नहीं हुआ परंतु एक मासूम की तबीयत टीका पडने के 3 घंटे के बाद बिगड़ने लगी तथा तेज बुखार आ गई, रात में तो बच्चे को तेज बुखार ने घेर लिया बच्चे की स्वस्थ बिगड़ते देख परिजनों ने बच्चों को लेकर बच्चे को लेकर गिरिडीह ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान पीरटां प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा जिला स्वास्थ्य समिति के बीएलओ कालीचरण मुर्मू सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बांधते हुए आश्वासन दिया कि इस कार्य में जो भी दोषी होंगे उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी हालांकि परिजन बार-बार एएनएम को दोषी मान रहे हैं तथा उसके ऊपर कारवाई की मांग कर रहे हैं*

*ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के आप्त सचिव सह बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता आदित्यपुर स्थित पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के आवास से वापस घर जा रहे थे तो उसी दौरान बाइक से सड़क दुर्घटना हो गई। इस तरह दुर्घटना में बायां हाथ टूट गया है। बायां हाथ टूटने के कारण मानगो डिमना रोड स्थित स्मृति सेवा सदन नर्सिंग होम मैं श्री गुप्ता इलाज हेतु भर्ती किए गए हैं बुधवार को उनका हाथ का ऑपरेशन कर प्लसतरा किया जाएगा। इस दौरान जिला परिषद किशोर यादव , वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज सिंह, झामुमो बागबेड़ा इकाई अध्यक्ष अजीत सिन्हा सहित कई समाजसेवी लोग अस्पताल पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा और स्वास्थ्य लाभ की कामना की।*

*आज: 20 जनवरी बुधवार को दोपहर 4:00 बजे कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार मेरिन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर पहुँचकर माल्यार्पण कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे**

*झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 101 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 53, बोकारो से 9, चतरा से 2, धनबाद से 15, पूर्वी सिंहभूम से 5, गुमला से 4, हजारीबाग से 2, खूंटी से 2, कोडरमा से 1, लातेहार से 1, लोहरदगा से 3, पलामू से 2, सरायकेला से 1, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 1, राज्य में कुल आंकड़े 117887 हुए। झारखण्ड में 117887 पोजिटिव केस, 1147 सक्रिय केस, 115683 ठीक, 1057 मौतें शामिल आज कोरोना से तीन मरीजों की मौत हुई है*