झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिगों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

मानव तस्कर के चंगुल से नाबालिगों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से दो नाबालिग को रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग को आरोपी दिल्ली ले जाकर बेचने की फिराक में था.
गुमला: जिले की नाबालिग बच्चियों को सफलतापूर्वक मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया गया है. शातिर मानव तस्कर इन्हें दिल्ली ले जाने के फिराक में था. आरोपी जारडा निवासी आजाद आलम को मानव तस्करी को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर उसे जेल भेजा जाएगा.
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर अपने घर में रखा था, इन्हें दिल्ली ले जाकर बेचने के फिराक में था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार्रवाई की. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि इन दोनों नाबालिग के माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं थी.
मानव तस्करों का जाल पूरे झारखंड में फैला हुआ है. गुमला समेत दूसरे जिलों में आए दिन मानव तस्कर गिरफ्तार किए जाते रहे हैं. खूंटी के कर्रा थाना अंतर्गत दरंगकेल महुटोली से की सबा संगा नाम की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. एक महिला चार नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जा रही थी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को मुक्त कर मानव तस्करी कर रही महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
साहिबगंज में मानव तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर मानव तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. साहिबगंज में मानव तस्करी का शिकार हुए पन्द्रह नाबालिग फिलहाल दिल्ली में फंसे हैं. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी कहती हैं कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली में फंसे बच्चों को लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
दुमका में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में बीते दिनों यूपी और एमपी के आठ लोग गिरफ्तार हुए थे. यह लोग शादी के नाम पर दुमका की लड़कियों की तस्करी के लिए आए थे. डीएसपी विजय कुमार ने इनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी थी.