झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना

कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना

झारखंड में मॉनसून(Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं. 15 जून की रात से रांची समेत राज्य के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है.
रांची: पन्द्रह जून की रात से राजधानी समेत राज्य के करीब करीब सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश चौबीस जून तक देखने को मिलेगी. आज राजधानी रांची में दिन में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही एक से दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
आज रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाए रहेंगे. रांची समेत देवघर, हजारीबाग, गुमला, रामगढ़, खूंटी, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, और साहिबगंज इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. सबसे अधिक वर्षा 178.2 मिलीमीटर मैथन धनबाद में दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस पाकुड़ में, न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.
खेतों के लिए यह बारिश काफी अनुकूल है क्योंकि बारिश का पानी सीधा खेतों के अंदर जा रहा है. इससे खेतों में नमी लंबे समय तक बनी रहेगी. मॉनसून की बारिश की वजह से किसानों के चेहरे इन दिनों खिल गए हैं. खरीफ फसल के लिए जैसे ही बारिश की जरूरत होती है, वैसे ही लगातार बारिश हो रही है. किसानों ने अपने खेतों को तैयार करना भी शुरू कर दिया है