झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार -सह- प्रभारी मंत्री पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

झारखंड सशस्त्र पुलिस-2, टाटीसिलवे, रांची के परेड मैदान में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों एवं वितंतु परिचालकों के पारण परेड समारोह-2021 में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।
*=============================*
मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार -सह- प्रभारी मंत्री पूर्वी सिंहभूम की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में आज मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार -सह- प्रभारी मंत्री पूर्वी सिंहभूम मिथिलेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । दो पालियों में आयोजित बैठक की प्रथम पाली में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों तथा द्वितीय पाली में राजस्व एवं तकनीकी विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद विधुत वरण महतो, विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय, विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक पोटका संजीव सरदार, विधायक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक प्रतिनिधि तथा जिला स्तरीय पदाधिकारियों में उपायुक्त सूरज कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी धालभूम ममता प्रियदर्शी, उप वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक गज परियोजना डॉ. अभिषेक कुमार, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत तथा अन्य सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रथम पाली में ग्रामीण विकास विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण, कल्याण, पंचायती राज, आपूर्ति, श्रम विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग आदि की क्रमवार समीक्षा की गई वहीं दूसरी पाली में एक्साईज, परिवहन, नगर निकाय, पथ निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, भवन निर्माण तथा अन्य सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की गई । माननीय मंत्री ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में उनकी यह पहली बैठक है ऐसे में जिले में क्रियान्वित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं राजस्व संग्रहण संबंधी समस्याओं को जानने का प्रयास है ताकि उनका उचित समाधान निकाला जा सके ।

बैठक में विधायक जमशेदपुर पूर्वी द्वारा डीएमएफटी मद से शहर में योजनाओं के क्रियान्वयन का सुझाव दिया गया जिस पर उपायुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि शहरी क्षेत्र की योजनाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा । जिला सहकारिता पदाधिकारी से सरकार की जिले में कॉपरेटिव की कितनी संपत्तियां हैं इसकी जानकारी ली गई । विधायक बहरागोड़ा द्वारा हाथियों के उत्पात के कारण होने वाले जानमाल की क्षति को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया । मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए लोगों को होने वाली क्षतिपूर्ति के संबंध में वर्तमान में दिए जाने वाले मुआवजा के अलावा इसमें और क्या प्रावधान क्या जा सकता है इसपर विचार किए तथा हथियों के दल से बचाव को लेकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने पर भी विमर्श किया गया । ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से शहरी क्षेत्र में शिक्षकों के डेपुटेशन को लेकर मंत्री द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना उचित कारण तथा उच्चाधिकारियों को सूचित किए बिना शिक्षकों का डेपुटेशन नहीं हो इसे शिक्षा विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करेंगे । विधायक पोटका विधायक घाटशिला द्वारा भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया गया । बैठक में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सार्वजनिक खाद्य वितरण को लेकर मंत्री ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित तरीके से बहाल रखने में उक्त विभागों की महती जिम्मेदारी होती है ऐसे में सभी पदाधिकारी जनहित में अपनी वचनबद्धता प्रदर्शित करते हुए टाइम बॉन्ड तरीके से जिलेवासियों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें । उन्होने स्पष्ट कहा कि सरकार का एकमात्र उद्देश्य लोगों के हितकारी योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन है जिसमें क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारियों की जिम्मेदारी इसे धरातल पर उतारने में काफी अहम हो जाती है । मंत्री ने कहा कि अगली बैठक में सभी विभागीय पदाधिकारी अपने प्रतिवेदन में यह जरूर उल्लेखित करें कि पिछले बैठक से अब तक क्या प्रगति हुई है तथा दिए-गए दिशा निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ है ।

बैठक में अपर उपायुक्त, निदेशक डीआरडीए, निदेशक एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नगर निकाय पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।
*=============================*
*=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मंत्रालय में आज कोविड-19 के मद्देनजर प्रतिबंध/छूट के संदर्भ में आयोजित झारखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णय:-

*1. आउटडोर में 500 से अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा।*

*2. इनडोर में 500 से अधिक व्यक्तियों अथवा हॉल के 50% क्षमता, दोनों में से जो कम हो, से व्यक्तियों का एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा।*

*3. 500 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर संबंधित उपायुक्त अथवा उनके द्वारा नामित पदाधिकारियों की अनुमति अनिवार्य होगी।*

*4. मेला/जुलूस और प्रदर्शनी प्रतिबंधित रहेगी।

*5. रविवार को सामान्य दिनों की भांति दुकानें खोलने की अनुमति होगी।*

*6. दुकान, सिनेमा, क्लब आदि सामान्य अवधि तक खुले रह सकते हैं।*

*7.10वीं एवं उसके ऊपर के वर्ग के छात्रों के लिए कोचिंग की अनुमति होगी।*

*8. आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, परंतु संबंधित सेविका और सहायिका का पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य होगा।*

*9. खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति प्रदान की गई।*

*10. गत वर्ष की तर्ज पर सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा की अनुमति प्रदान की गई है, जिसमें कोविड गाइडलाइन तथा गत वर्ष की शर्तों का अनुपालन अनिवार्य होगा।*

*11. दुर्गापूजा के तर्ज पर कालीपूजा, चित्रगुप्त पूजा के आयोजन की अनुमति प्रदान की गई।*

*12. खेल-कूद की गतिविधियों में स्टेडियम के क्षमता के 50% दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति प्रदान की गई। स्टेडियम में दर्शकों के लिए खाने पीने की अनुमति नहीं होगी।*

*13. सभी सार्वजनिक स्थल पर सदैव मास्क पहनना अनिवार्य होगा।*

*14. आदेश के उल्लंघन की परिस्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।*
बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता , मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, कृषि विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीकी, एनआरएचएम के अभियान निदेशक रमेश घोलप उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के समक्ष झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष में आज झारखंड सिल्क, टेक्सटाइल एंड हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (झारक्राफ्ट) के पदाधिकारियों द्वारा झारक्राफ्ट के बिजनेस मॉडल रिफॉर्म तथा ग्रोथ प्लान के संबंध में प्रेजेंटेशन रखी गई। पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि झारक्राफ्ट आने वाले दिनों में राज्य में निर्मित उत्पाद अथवा ब्रांड को बाजार में अधिक से अधिक बढ़ावा मिले इस निमित्त एक बेहतर कार्य योजना तैयार कर रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पदाधिकारियों से कहा कि झारक्राफ्ट आउटडेटेड प्रोडक्ट नहीं बनाएं बल्कि आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सिल्क आधारित उत्पाद बनाने पर अधिक फोकस करें। झारक्राफ्ट अपने उत्पाद का गुणवत्ता सुधारे तथा आधुनिक तरीके से प्रचार-प्रसार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान अच्छे डिजाइनर रखकर उत्पाद को आकर्षक रूप दें। मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि अन्य राज्यों के सिल्क से रिलेटेड संस्थानों में स्थापित संयंत्रों, तकनीकों तथा कंसेप्ट का स्टडी करें। मुख्यमंत्री ने कई और महत्वपूर्ण सुझाव पदाधिकारियों को दिए।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, एमडी झारक्राफ्ट आकांक्षा रंजन, निदेशक उद्योग जितेंद्र कुमार सिंह, निदेशक रेशम एवं हस्तकरघा दिव्यांशु झा उपस्थित थे।
*=============================*
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।