झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा पन्द्रह दिनों के अंदर बेरोजगार हो जाएगी बीजेपी

मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा पन्द्रह दिनों के अंदर बेरोजगार हो जाएगी बीजेपी

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बीजेपी मुद्दा विहीन पार्टी हो गई है. इसलिए बेवजह के मुद्दों पर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि पन्द्रह दिनों में बीजेपी बेरोजगार हो जाएगी.
बोकारोः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पन्द्रह दिनों के भीतर बीजेपी बेरोजगार हो जाएगी. इसके बाद बीजेपी के पास कोई काम नहीं रहेगा. शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बोकारो पहुंचे थे और अपने आवास पर संवाददाताओं से बताचीत करते हुए कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए बीजेपी बेवजह के मुद्दा क्रिएट कर हल्ला मचा रही है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि गिरिडीह के मधुबन में बीजेपी की ओर से शिविर लगाया गया था. शिविर में लगाये गए पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी 1932 के खतियान को लेकर अलग अलग बयानबाजी करती है. लेकिन सदन के भीतर चुप रहती है. बीजेपी ने अपने सेमिनार में पोस्टर बनाया था झारखंड का यही पहचान 1932 का खतियान यही बात विधानसभा में बोलना चाहिए. लेकिन वहां भाग जाते हैं. सदन में ही 1932 के खतियान लागू करने को लेकर दबाव बनाना चाहिए मधुबन में बोल सकते हैं तो विधानसभा में क्यों नहीं बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि हम न्यायोचित बात करते हैं. जब हम बिहार में थे, तब 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने की बात करते थे. मंत्री फिर स्थानीय और बाहरी पर विवादित बयान दिया और कहा कि झारखंड में जो भाई बाहर से आए हैं, वह भाई की तरह रहिए. कमाइए और खाइए कोई आपत्ति नहीं. लेकिन अपने लिए हक का दावा कीजिएगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.