झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री चंम्पाई सोरेन से जविप्र दुकानदारों को दाल का भी परिवहन शुल्क और पारिश्रमिक देने की मांग- फूल कांत झा

मंत्री चंम्पाई सोरेन से जविप्र दुकानदारों को दाल का भी परिवहन शुल्क और पारिश्रमिक देने की मांग- फूल कांत झा

सरायकेला खरसावां गम्हरिया : पीडीएस डीलर एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव और कोल्हान प्रभारी फ़ूल कान्त झा ने क्षेत्र के विधायक सह मंत्री चंम्पाई सोरेन से सोना सोवरन योजना के तर्ज पर जविप्र दुकानदारों को धोती साड़ी के तर्ज पर दाल का भी परिवहन शुल्क और पारिश्रमिक शुल्क देने की मांग की है. मंत्री को सौंपे ज्ञापन में श्री झा ने कहा है कि जिस तरह धोती साड़ी के लिए प्रति पीस 2 रुपये और 1 रुपये प्रति पीस पीडीएस दुकानदारों को पारिश्रमिक शुल्क तय किया है.
उसी के तर्ज पर दाल के वितरण में प्रति किलो 3 रुपये औऱ पारिश्रमिक 2 रुपये तय किया जाय. इसके अलावा यह तय किया जाय कि खाद्यान वितरण हर माह 30 तारीख तक हो. चूंकि खाद्यान्न वितरण को लेकर हर माह दुकानदारों का उपभोक्ताओं के साथ झंझट हो रहा है