झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मंत्री चंम्पाई सोरेन ने लगाई नगर निगम के अधिकारियों की क्लास, पूछा क्या राज्य सरकार से अलग है नगर निकाय

मंत्री चंम्पाई सोरेन ने लगाई नगर निगम के अधिकारियों की क्लास, पूछा क्या राज्य सरकार से अलग है नगर निकाय

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – आदित्यपुर के जियाडा सभागार में क्षेत्र के विधायक और मंत्री चंम्पाई सोरेन ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में पूछा क्या राज्य सरकार से नगर निकाय अलग है. बैठक की सूचना हमारे प्रतिनिधि को क्यों नहीं दी जाती है. उन्होंने अपर नगर आयुक्त से जानना चाहा कि नगर निगम के ग्रामीण वार्ड, वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 के साथ सौतेला व्यवहार क्यों हो रहा है? शहर के कई स्थानों पर रोड व नाली निर्माण के लिए शिलान्यास के 6 माह बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ है? समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त और एसडीओ समेत सभी सिटी प्रबंधक और आफिस स्टाफ भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व पार्षदों के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण कराया जा रहा है. इन सारी बातों पर अविलंब रोक लगाएं
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री चंम्पाई सोरेन ने बताया कि पिछली कई बैठकों में उनके द्वारा दिये गए निर्देश के तहत ही आज सालडीह में 550 परिवार को निःशुल्क पानी का कनेक्शन मिला है. उन्होंने कहा कि जो भी शिलान्यास हुए हैं, उस पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. वैसे संवेदक को चिन्हित कर ब्लैक लिस्टेड करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार मजबूती के साथ हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कार्यकाल पूरा करेगी. डरने की कोई बात नहीं है. आज शाम 4 बजे से विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्य के ताजा राजनीति हालात पर चर्चा की जाएगी