झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानकी-मुंडा संघ के साथ डीसी ने की बैठक टीका लेने का किया आवाह्नन

मानकी-मुंडा संघ के साथ डीसी ने की बैठक टीका लेने का किया आवाह्नन

मानकी-मुंडा संघ के साथ डीसी ने की बैठक कर टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका लेने की अपील की है. अब तक 1 लाख 26 हजार 207 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है.
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा सहित अन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 वायरस संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के उद्देश्य से संचालित कोविड-19 वैक्सीनेशन मुहिम में सम्मिलित होकर टीका लगवाने की अपील की है. सरकार की ओर से अनुमोदित वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और बारी आने पर लोग टीका अवश्य लगवाएं.
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिले में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. सभी योग्य लाभुक टीका से आच्छादित हों इसके लिए क्षेत्रों में बीडीओ के नेतृत्व में मोबाईल टीका टीम और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में स्थाई टीका केंद्र का संचालन किया जा रहा है. उपायुक्त ने मानकी मुंडा संघ को सूचित करते हुए बताया कि टीका उपलब्ध करवाने को लेकर जिले में कुल 45 मोबाईल टीका टीम और 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल 19 केंद्रों पर स्थाई टीका केंद्र के माध्यम से अभियान का संचालन किया जा रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 टीका लेने के लिए अपने नजदीकी टीका केंद्र पर अपना आधार कार्ड और मोबाईल नंबर के साथ उपस्थित हों, जहां टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. वर्तमान में जिला अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर समेत कुल 1 लाख 26 हजार 207 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है इसलिए घबराए नहीं. बारी आने पर कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से अनुमोदित टीका अवश्य लें.