झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगों के एनएच-33 में बंदूक की नोक पर लुट अपराध हो गया है बेकाबू- विकास सिंह

मानगों के एनएच-33 में बंदूक की नोक पर लुट अपराध हो गया है बेकाबू- विकास सिंह

जमशेदपुर- एन एच 33 स्थित उमा हॉस्पिटल के सामने मानगो कालिका नगर के रहने वाले राकेश गुप्ता की रीत ट्रेडर्स सीमेंट छड़ की दुकान में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर राकेश गुप्ता को अपने कब्जे में लेते हुए कल संध्या 6:40 बजे बजे डाका डालकर काउंटर में रखे लगभग सात हजार रुपए लेकर चले गए । डकैती के बाद सहमे दुकानदार राकेश गुप्ता ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर बताया कि संध्या 6:30 बजे के बाद अगल-बगल के सारे दुकान बंद हो गए थे मैं अपने दुकान में बैठकर पैसे का हिसाब कर रहा था इसी बीच दो अपराधी आए और मेरे काउंटर में सट गए और दोनों अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर मुझे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पैसे की मांग करने लगे कहा कि पैसे नहीं दोगे तो जान मार देंगे । अपराधियों के हाथ में रिवाल्वर देखकर राजेश गुप्ता ने अपना कांउटर खोल दिया अपराधियों ने काउंटर में रखे हुए लगभग सात हजार रुपए खुद निकाले और राकेश गुप्ता का मोबाइल छीन लिया और कहा कि किसी को बताओगे तो दोबारा आकर गोली मार देंगे बोलकर जाने लगे जाते समय राकेश गुप्ता की मोबाइल दुकान में फेंक दिए और तेजी से भागते हुए दुकान के नीचे चले गए पीछे से राकेश ने देखा कि कुछ दूरी पर एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था उसी पर दोनों सवार हो गए और डिमना चौक की ओर भाग गए। राकेश ने मामले की सूचना पीसीआर को देते हुए उलीडीह थाना में जाकर मामले की जानकारी दी । देर रात पुलिस मौके में पहुंचकर मामले की जांच कर रही है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि अपराध बेकाबू हो गया है जिला प्रशासन को अपराध को काबू करने के लिए गस्ती के साथ-साथ टाइगर मोबाइल की संख्या बढ़ानी चाहिए । विकास सिंह ने कहा जिला प्रशासन कानून का नहीं जनप्रतिनिधियों का बात मानकर कर रहा है पुलिसिंग