झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कशीदा में किया संवाददाता सम्मेलन स्वास्थ्य शिविर के विषय में चर्चा की

नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने कशीदा में किया संवाददाता सम्मेलन स्वास्थ्य शिविर के विषय में चर्चा की

आज नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला,कशीदा स्थित लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया कैंपस के संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस बैठक में ग्यारह दिसंबर को तारामानि स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय काड़ाडूबा घाटशिला मे होने वाले नाम्या स्माइल फाउंडेशन और लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर के बारे में बातचीत की गई। बैठक में कुणाल षाडंगी ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर की विशेषता यह है कि इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, नेत्र विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही रहेंगे जो लोगों की निशुल्क चिकित्सा करेंगे। इस शिविर में पीड़ितों को दवाई भी निशुल्क दी जाएगी। कुणाल षाड़ंगी ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे सभी जितना भी हो सके ऐसे रोगियों को लाएं और इस शिविर का लाभ दिलाएं और खुद भी इस शिविर का लाभ लें। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक रहेगी।
इस मौके पर लिली फाउंडेशन के सचिव बापिन चौधरी, डॉ. रत्ना मुखर्जी, अनूप दत्ता, सुबाशीष टैगोर तथा नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से निधि केडिया,हीरा सिंह तथा सभी पत्रकार बंधु उपस्थित थे।