झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को कोविड- 19 का वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया

*जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकान्त मिश्र की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज कार्यालय सभा कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत की गई। उपस्थित प्रतिभागियों को पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए मतदान केंद्रों एवं आरक्षण से सम्बन्धित विहित प्रपत्र 1, 2 एवं 3 के बारे में विस्तर पूर्वक बताया गया एवं निर्देश दिया गया की दिनांक 28.06.2021 तक सभी उक्त वांछित प्रपत्रों को भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकरी द्वारा हस्ताक्षरित कराते हुए सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी जिला पंचायत राज कार्यालय को निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे । प्रशिक्षण में डी पी एम जिला परिषद राजू झा, सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक- पंचायत शामिल हुए।
*=============================*
*=============================*
नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड रांची के निर्देशानुसार कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के दिशा निर्देश में मानगो नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को कोविड- 19 का वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस संदर्भ में आज कार्यालय कर्मियों द्वारा फुटपाथ विक्रेताओं को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक किया गया एवं वेंडर मार्केट में विजिट कर अब तक कितने पथ विक्रेता कोविड-19 का वैक्सीन ले चुके हैं और कितने लोगों ने नहीं लिया है इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं अब तक वैक्सीन नहीं लेने वाले पथ विक्रेताओं को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करते हुए वैक्सिन लेने के लिए सूचित किया गया।
पथ विक्रेताओं को बताया गया कि वैक्सीन लेने हेतु कैंप का आयोजन वेंडर मार्केट के आसपास के जगहों पर किया जा सकता है इसके लिए कम से कम एक साथ बीस पथ विक्रेताओं को तैयार रहना होगा।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कोविड 19 के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी को वैक्सिन लेना चाहिए।इस अवसर पर कार्यालय कर्मी मुमताज, रूबी देवी, लक्ष्मी कालिंदी आदि उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
*पेयजलापूर्ति समस्या के समाधान हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को वर्तमान में कार्यरत/अकार्यरत और मरम्मत कराए गए सोलर जलमीनार का दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में सभी प्रखंड द्वारा प्रतिवेदित अकार्यरत सोलर जलमीनार की कुल 267 की सूची में से आज 6 का मरम्मती कराया गया वहीं अबतक कुल 19 जलमीनार का मरम्मत कराया जा चुका है। शेष अकार्यरत 242 सोलर जलमीनार का मरम्मती कर जिलेवासियों को पेयजलापूर्ति की समस्या से निजात दिलाने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है ।
*=============================*
*=============================*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देश के आलोक में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के निर्देशानुसार खरकाई डैम के गेट खोलने के कारण खरकई नदी में जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए नगर परिषद के निचले इलाकों जैसे हबीब नगर, मिल्लत नगर, शिव घाट रोड, एम ई स्कूल रोड का निचला भाग एवं गरीब नवाज कॉलोनी आदि में निवास करने वाले लोगों को माईकिंग के द्वारा जागरूक किया गया एवं नदी किनारे जाने नहीं जाने की अपील की गई । इसके साथ ही नगर परिषद अंतर्गत निवास करने वाले सभी आम नागरिकों को अपना बकाया होल्डिंग टैक्स एवम वॉटर टैक्स जमा करने हेतु एनाउंसमेंट करवा गया।
कालीस्थान रोड, काली स्थान रोड ओवर ब्रिज, रेलवे फाटक, चौक बाजार, मारवाड़ी पट्टी, पहलवान डेरा आदि में नाली सफाई करवाई गईं तथा जेसीबी के द्वारा रामटेकरी रोड से कचड़े का उठाव एवम साफ सफाई करवाया गया और नया बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, मारवाड़ी पड़ा रोड, बाटा चौक आदि में सैनीटाइजेशन और ब्लीचिंग का छिड़काव करवाया गया।
*=============================*