झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो में शनिवार को एक घर में हुआ विस्फोट

जमशेदपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र के झारखंड बस्ती में शनिवार को एक घर में हुए विस्फोट के बाद तीन लड़के जख्मी हो गए। परिजनों व आसपास के लोगों के सहयोग से तीनों को TMH में भर्ती कराया गया। कमरे में केवल तीनों लड़के थे और दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जोरदार धमाका कैसे हुआ। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

घायलों में दो नाबालिग शामिल

घायलों में दो नाबालिग शामिल हैं। परिजनों ने कहा कि हमें भी नहीं पता है कि धमका कैसे और क्यों हुआ। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे गैस सिलेंडर का विस्फोट नहीं माना है। जांच के बाद धमाके की वजह बताने की बात कही गई है। तीनों लड़के एक-दूसरे के पड़ोसी है।

सभी एक कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर बैठे थे। इसी बीच काफी तेज आवाज के साथ धमाका हुआ। परिजन व पड़ोसी जब भागते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा एक लड़का बेहोश हो गया था। जबकि दो बुरी तरह से जख्मी थे। घायलों में भुवनेश्वर कुंभकार (22) का शरीर बुरी तरह झुलस गया है। जबकि दूसरे नाबालिग के दोनों हाथ में गहरे जख्म हैं।